एयर एशिया की फ्लाइट से 114 यात्री पहुंचेकोरोना से कई दिन से मलेशिया में फंसे थे
पूरी दुनिया कोरोना वायरस के खतरे से जूझ रही है. दुनिया में जहां-तहां लाखों लोग फंसे हैं जो अपने घरों को नहीं जा सकते. एहतियात के तौर पर लोगों को उनके स्थानों पर बने रहने के आदेश दिए गए हैं. इस बीच 114 भारतीय यात्री जो कुआलालंपुर में फंसे थे, उन्हें एक एयर एशिया फ्लाइट की मदद से चेन्नई वापस लाया गया…
• DHARAMVEER PRASAD KASHYAP